Category: Life Line Activities

शिक्षा समाधान ट्रस्ट ने बीमार मरीजों की बढ़ाई मदद की हाथ, किडनी व लीवर रोगियों को दिलाया इलाज !

हमारी संस्था शिक्षा समाधान ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा दो बीमार व्यक्तियों की मदद क्योर एंड केयर एंबुलेंस के माध्यम से किया गया। साथ ही इन दोनों मरीजों के परिवार के रूप में हॉस्पिटल में मौजूद रहकर किया गया।
1) महेश कुमार जो कि डुमरा निवासी हैं दोनों किडनी खराब होने की वजह से हर सप्ताह दो बार डायलिसिस करना पड़ रहा है जिसमें हमारी संस्था के सदस्य मौजूद रहकर एशियन जलन हॉस्पिटल धनबाद में डायलिसिस करवायें।


इनका किडनी ट्रांसप्लांट होने वाला है उम्मीद करता हूं आप लोग जरूर इनका मदद करेंगे।
2) मुनीलाल हेंब्रम जो कि दरिदा बस्ती बाघमारा क्षेत्र का निवासी है। किडनी और लीवर कि बीमारी से काफी परेशान है । इनको डॉ चक्रवर्ती हॉस्पिटल बैंक मोड धनबाद में भर्ती कराया गया ।

साथ ही खून की कमी के वजह से 1 यूनिट खून भी चढ़ाया गया।
संस्था के सदस्य अंजली कुमारी, शीतल कुमारी ,कुसुम कुमारी एवं फील्ड कोऑर्डिनेटर राम भजन चौहान जी का आज के इस नेक काम के लिए बहुत-बहुत आभार बहुत-बहुत धन्यवाद।


संस्था के सदस्य अंजली कुमारी, शीतल कुमारी ,कुसुम कुमारी एवं फील्ड कोऑर्डिनेटर राम भजन चौहान जी का आज के इस नेक काम के लिए बहुत-बहुत आभार बहुत-बहुत धन्यवाद।

Read More

लाचार बुजुर्ग की मदद कर BDO सुनील कुमार प्रजापति जी ने दिखाई मानवता, शिक्षा समाधान ट्रस्ट का सराहनीय योगदान !

बाघमारा प्रखंड कार्यालय के BDO सर श्री सुनील कुमार प्रजापति जी ने एक लाचार और बीमार बुजुर्ग के लिए वैशाखी,खाने-पीने की सामग्री ,कपड़े इत्यादि सामग्री देकर मानवता का परिचय दिए। इस कार्य में “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” के सभी सदस्यों ने अपना शारीरिक सहयोग एवं समय योगदान दिया। इसके लिए बहुत-बहुत आभार । बहुत-बहुत धन्यवाद।

Read More

छठ महापर्व पर अभिषेक कुमार का नेक कदम, जरूरतमंद को दिया जीवनदायी रक्तदान !

हापर्व छठ पूजा में सुबह-सुबह हमारे संस्था के छोटे भाई अभिषेक कुमार के द्वारा जरूरतमंद को एक यूनिट रक्तदान दिया गया।

Read More

सागर चौहान जी का शुरू हुआ इलाज।

सागर चौहान जी का इलाज दिनांक 11 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है । हरिना डायग्नोस्टिक‌ से राहुल जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने निःशुल्क बच्चे की जांच किए साथ ही “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” के सभी सदस्यों को तहे दिल से बहुत-बहुत आभार जिनके सहयोग से यह काम हो पा रहा है।

दिनांक 12 जुलाई 2023: डॉ आशीष कुमार सर का “शिक्षा समाधान ट्रस्ट”के सभी सदस्य गण धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए बताना चाहता हूं कि आज सागर कुमार जी का धनबाद इमेजिका में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड करवाएं साथ ही हर संभव इस बच्चे के इलाज में मदद के लिए अश्वासन दिया।

दिनांक 13 जुलाई 2023: डॉ आशीष सर का बहुत-बहुत धन्यवाद । सागर चौहान जी के शरीर का जांच आज भी करवाया गया। सागर चौहान जी के इलाज में शिक्षा समाधान ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य फील्ड कोऑर्डिनेटर राम भजन चौहान जी, मीडिया प्रभारी हर्ष बाबू को तहे दिल से धन्यवाद।

दिनांक 15 जुलाई 2023: किडनी की बीमारी से जूझ रहे सागर कुमार जी से मिलने “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” के नए सदस्य आदित्य शाव जो अपनी पढ़ाई पंजाब राज्य में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से CSE B.Tech कर रहे हैं। आदित्य साव ने सागर जी के लिए शिक्षा सामग्री,फल,जूस इत्यादि दिए साथ ही सागर जी के इलाज में हरसंभव अपना योगदान भी देंगे। शिक्षा समाधान ट्रस्ट के सभी सदस्यों के तरफ से आदित्य जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।

एम्स पटना सागर चौहान और उनके परिवार के साथ फील्ड कोऑर्डिनेटर राम भजन जी के साथ… वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। वह किडनी की समस्या से पीड़ित हैं 😭 अंततः डॉ. ने दवा दी है । सभी से अनुरोध है कि सागर के लिए प्रार्थना करें 🙏

Read More

पीड़िता की मदद को आगे आया शिक्षा समाधान ट्रस्ट, इंसाफ दिलाने का संकल्प !

हमारी संस्था “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” में इस पीड़िता बहन के द्वारा इलाज हेतु फोन आया था। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी ने हमारे संस्था के संपर्क नंबर इनको दिया गया परंतु किसी कारणवश यह बहन हमलोग से मिल नहीं पाई।

दिनांक 18 मार्च 2023 को धनबाद रेलवे स्टेशन मे काफी हिम्मत करके पीड़िता बहन आई हमलोगों को फोन की हमलोग इनसे मिले इस पीड़िता बहन के जीवन की दुख भरी घटना को सुनें समझे एवं उनके लिए इलाज बाद में इंसाफ पहले दिलाने का फैसला किए।

बहुत जल्द उनके बारे में बताया जाएगा। सदस्य नगमा प्रवीण, सोनाली मैम और हिमांशु चौहान का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Read More

SGPGI लखनऊ हॉस्पिटल पेट दर्द से परेशान 6 साल की बची का कराया इलाज।

इस बच्ची का नाम चाहत प्रवीण है इनके पिता जी का नाम शरफुद्दीन अंसारी है यह बच्ची कालीपुर बस्ती पोस्ट-पचरी ,थाना -बरोरा,जिला धनबाद की रहने वाली है। बच्ची की उम्र 6 साल है। यह बच्ची 3 साल से लगातार पेट दर्द से काफी परेशान है बीमारी का नाम पेनक्रिएटाइटिस है । यह बीमारी मुझे भी है मैं इस बीमारी को काफी हद तक समझ सकता हूं । इसके दर्द को महसूस कर सकता हूं इस बच्ची की सहयोग के लिए गांव के कुछ लोग एवं वहां के मुखिया साथ मैं है। हम सभी का प्रयास है कि इस बच्ची का बेहतर तरीके से इलाज हो यह बच्ची भी अपने घर के आंगन में और भी बच्चों की तरह खेले और इनका सेहत जल्द से जल्द स्वस्थ हो। ईश्वर से यही कामना करता हूं। 

इस बच्ची कि बेहतर इलाज के लिए (SGPGI )एसजीपीजीआई लखनऊ हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही है मुझसे जितने भी जुड़े लोग हैं सभी से अनुरोध है कि जो भी सक्षम लोग हैं कृपया इनके इलाज के लिए आगे आए एवं अपना हाथ बढ़ाएं धन्यवाद।

किसी की खुशियों में शामिल होना बहुत जरूरी नहीं है लेकिन जहां तक हो सके दुख में जरूर शामिल होना चाहिए। एक मात्र सहारा बनने से भी किसी का दुख ,दर्द ,बीमारी शायद थोड़ा – थोड़ा ठीक हो जाता है। बीमार लोगों से मिलना ,उनसे प्यार से बात करना, किसी को बीमारी से संबंधित सही रास्ता दिखाना, ये सब चीजें बीमारी के लिए कभी-कभी दवा और इलाज का काम हो जाता है। यकीन मानिए इसका सही उदाहरण इस वीडियो में है। मैं दामोदर प्रसाद साव (दिनांक 7 मई 2022 ) को इस बच्ची को लेकर एसजीपीजीआई (SGPGI HOSPITAL) लखनऊ इस बच्ची के बेहतर इलाज के लिए उनके माता-पिता के साथ जा रहा हूं। आप सभी से दुआ और आशीर्वाद की उम्मीद करता हूं ताकि बच्ची जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए।
Watch Video – Click Here

चाहत प्रवीण को लेकर हमलोग (एस जी पी जी आई) SGPGI लखनऊ हॉस्पिटल में है। आप सभी का आशीर्वाद बना रहे, ताकि चाहत जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए।

Read More

नि:स्वार्थ भावना से पहुंचाया लाचार को मदत।

दुर्भाग्य ! ( परिजन और पैसा ) नहीं होने की वजह से इनका पैर का ऑपरेशन 3 महीने से नहीं हो पा रहा है।
 
इस व्यक्ति का नाम विजय चौहान है यह व्यक्ति वरघुटू ,पोचरी, थाना-बरोरा ,बाघमारा क्षेत्र धनबाद से है। कुछ दिन पहले इनका रोड में दुर्घटना हुआ था जिसके वजह से इनका दाहिना पैर टूटा हुआ है जिस वजह से यह व्यक्ति बहुत ही तकलीफ में है। न रहने को मकान है न खाने को राशन और ना ही कोई रिश्तेदार।
 
आज दिनांक 12 मई 2022 को किसी सज्जन व्यक्ति के फोन के माध्यम से यह सूचना मिली ,सूचना मिलते ही इस व्यक्ति के पास जाकर इनका हाल-चाल लिए एवं इनके बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच PMCH (DHANBAD) में बात चल रहा है। इनके इलाज के लिए इनका परिजन मैं (दामोदर प्रसाद साव) बनूंगा और इनके इलाज के लिए जो भी खर्च होगा वह हमारी संस्था के द्वारा एवं लोगों से चंदा करके ,इलाज करने का प्रयास रहेगा।आप लोगों से सहयोग की आवश्यकता है।

कहते हैं ना जिनका कोई नहीं होता है उनका ऊपर वाला होता है । अब विजय चौहान जी के मदद के लिए बहुत सारे लोग आगे आ रहे हैं । बहुत अच्छा लग रहा है बहुत जल्द विजय चौहान जी अपने पैरों पर खड़ा हो जाएंगे। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग चाहिए।

विजय चौहान जी को हमारी संस्था ( शिक्षा समाधान ट्रस्ट ) के सदस्यों के सहयोग से पीएमसीएच धनबाद हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इनके पास किसी भी प्रकार का पहचान पत्र नहीं है! (राशन कार्ड ,आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड) जिस वजह से इनके पैर के ऑपरेशन में कुछ खर्च लगेगा। मुझसे जुड़े जितने भी लोग हैं सभी से अनुरोध है, इनके इलाज के लिए कृप्या थोड़ा सहयोग करें।रामजीत टूडू भैया जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके सहयोग से थोड़ा बहुत हम सभी को हिम्मत मिल रहा है।

पीएमसीएच हॉस्पिटल जाकर विजय चौहान जी को दवाई एवं दोपहर का खाना पहुंचाएं साथ ही उनका हालचाल लिए।

आज का दिन बहुत ही खास एवं सुकून और खुशी का पल रहा।
 
विजय चौहान जी काफी खुश थे। आज दिनांक 26 मई 2022 दिन गुरुवार को विजय चौहान जी का बेटा बनकर उनके पैर का इलाज करवाने का मौका मिला साथ ही पीएमसीएच धनबाद के वरिष्ठ डॉक्टर श्री सुनील कुमार जी के साथ एक अच्छा अनुभव भी मिला एवं उनका काफी सहयोग रहा और इन्होंने हमारा काम जल्दी करवाएं।बहुत-बहुत धन्यवाद सभी साथियों एवं दोस्तों का साथ ही SNMMCH के डॉक्टरों एवं नर्सों का।
सहारा बनिए स्वार्थी नहीं!
 
आज हमलोग विजय चौहान जी का आधार कार्ड बनवाने के लिए बाघमारा ब्लॉक लेकर आए हैं, ताकि इनको सरकारी सारी सुविधा मिले,इनके पास किसी भी तरह का प्रमाण पत्र नहीं है।हमलोग बाघमारा ब्लॉक के BDO साहब (श्री सुनील कुमार प्रजापति) जी से मिले एवं विजय चौहान जी की सारी बातें बताएं! BDO साहब ने आर्थिक मदद के साथ – साथ हर संभव सामाजिक हित में हमारी संस्था को मदद करने के लिए आश्वासन दिए,साथ ही हमारे संस्था के कामों की प्रशंसा भी कीए। पूरी टीम की तरफ से BDO साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार उनका!

Read More