
Our organization's core purpose is to empower education & health for necessary person.
LEARN MOREOur Mission is to extend a helping hand towards our society for the betterment of social Works.
LEARN MOREOur Volunteers work on the frontline through the pandemic or any situation without a break.
LEARN MOREBECOME A VOLUNTEERS
Become a Volunteers of SS Trust to Start Social Works.
MOTIVATE US
People can motivate our team members us for the continuously good effort towards social works.
DONATE US
People should economically support our organization for all around betterments of social works for our society.
We are from
Volunteers Have
Our Programs
People Supported us
Get the latest about us from here !
महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा समाधान ट्रस्ट एवं लायंस क्लब के द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया और सम्मान कार्यक्रम भी किया गया।
“नारी शक्ति वंदन” से प्रभावित होकर भारती दीदी जो की तोपचांची प्रखंड कार्यालय में पंचायत सचिव के पद में कार्यरत हैं । खुद से चलकर हमारे बैठक में उपस्थित हुई एवं आजीवन समर्पण एवं सहयोग “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” में अपना योगदान देगी।
“शिक्षा समाधान ट्रस्ट” के द्वारा एक बैठक मां लिलोरी स्थान कतरास में रखी गई थी, जिसमें नए और पुराने सदस्य आए एवं बैठक को सफल बनाने के लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। समाज हित में कैसे अच्छा काम हो उसके लिए सभी को प्रेरित किया गया।
आज दिनांक 28 अगस्त 2023 दिन सोमवार को “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” के सभी सदस्यगण के माध्यम से उपायुक्त महोदय धनबाद में मिलकर बाघमारा क्षेत्र में वृद्धाआश्रम एवं अनाथालय की सुविधा हो इसके संदर्भ में उपायुक्त महोदय को आवेदन दिया गया।
शिक्षा समाधान ट्रस्ट के दो रक्तवीर योद्धा हर्ष चौहान (मीडिया प्रभारी), हिमांशु चौहान सक्रिय सदस्य ने BM बिरला हॉस्पिटल, कोलकाता में जाकर रक्तदान किए। शिक्षा समाधान ट्रस्ट के तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद । बहुत-बहुत आभार।
जश्न ए आजादी का 77 वा स्वतंत्रता दिवस” के शुभ अवसर पर “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” के सभी सदस्यगण बरोरा थाना प्रभारी नंदू पाल सर, डॉ उमाशंकर सर एवं अलग-अलग जगहों पर झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल हुए।
शिक्षा समाधान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार मिश्रा एवं सक्रिय सदस्य बहन पूजा कुमारी दोनों को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
छोटे-छोटे बच्चों के बीच में दोनों ने अपना जन्मदिन मनाया साथ ही बच्चों को शिक्षा सामग्री एवं खाने-पीने की चीजें अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर वितरण किए।
शिक्षा समाधान ट्रस्ट के सभी सदस्यों द्वारा शिक्षा के प्रति अलख जगाने का कार्य झोपड़पट्टी इलाकों में किया गया। इस कार्य में नए सदस्य आदित्य साव का अहम योगदान रहा।