Home >> Shop

सागर चौहान जी का शुरू हुआ इलाज।

सागर चौहान जी का इलाज दिनांक 11 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है । हरिना डायग्नोस्टिक‌ से राहुल जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने निःशुल्क बच्चे की जांच किए साथ ही “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” के सभी सदस्यों को तहे दिल से बहुत-बहुत आभार जिनके सहयोग से यह काम हो पा रहा है।

दिनांक 12 जुलाई 2023: डॉ आशीष कुमार सर का “शिक्षा समाधान ट्रस्ट”के सभी सदस्य गण धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए बताना चाहता हूं कि आज सागर कुमार जी का धनबाद इमेजिका में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड करवाएं साथ ही हर संभव इस बच्चे के इलाज में मदद के लिए अश्वासन दिया।

दिनांक 13 जुलाई 2023: डॉ आशीष सर का बहुत-बहुत धन्यवाद । सागर चौहान जी के शरीर का जांच आज भी करवाया गया। सागर चौहान जी के इलाज में शिक्षा समाधान ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य फील्ड कोऑर्डिनेटर राम भजन चौहान जी, मीडिया प्रभारी हर्ष बाबू को तहे दिल से धन्यवाद।

दिनांक 15 जुलाई 2023: किडनी की बीमारी से जूझ रहे सागर कुमार जी से मिलने “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” के नए सदस्य आदित्य शाव जो अपनी पढ़ाई पंजाब राज्य में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से CSE B.Tech कर रहे हैं। आदित्य साव ने सागर जी के लिए शिक्षा सामग्री,फल,जूस इत्यादि दिए साथ ही सागर जी के इलाज में हरसंभव अपना योगदान भी देंगे। शिक्षा समाधान ट्रस्ट के सभी सदस्यों के तरफ से आदित्य जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।

एम्स पटना सागर चौहान और उनके परिवार के साथ फील्ड कोऑर्डिनेटर राम भजन जी के साथ… वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। वह किडनी की समस्या से पीड़ित हैं 😭 अंततः डॉ. ने दवा दी है । सभी से अनुरोध है कि सागर के लिए प्रार्थना करें 🙏

Read More

“सिविल सर्जन कार्यालय धनबाद एवं शिक्षा समाधान ट्रस्ट” की ओर से साइकिल चलाओ अभियान कार्यक्रम किया गया।

महिला दिवस के शुभ अवसर पर “सिविल सर्जन कार्यालय धनबाद एवं शिक्षा समाधान ट्रस्ट” की ओर से साइकिल चलाओ अभियान कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन कार्यालय धनबाद के पदाधिकारी गण,स्वास्थ्य कर्मी गण एवं शिक्षा समाधान ट्रस्ट के सभी सदस्य गण मौजूद थे।

सभी के सहयोग से धनबाद जिला में रणधीर वर्मा चौक से लेकर सिटी सेंटर और बस स्टैंड से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक साइकिल चलाया गया एवं समाज को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया गया।

Read More

PAP “परियोजना प्रभावित व्यक्ति सुगमता केंद्र”

एक और उपलब्धि “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” के सभी सदस्यों को मिला।

आज दिनांक 27 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को PAP “परियोजना प्रभावित व्यक्ति सुगमता केंद्र” का उद्घाटन मुराईडीह कॉलोनी,काली मंदिर के समीप बीसीसीएल सामुदायिक भवन में किया गया ।

जिसका संचालन मुख्य रूप से “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” एवं प्रेरणा महिला समिति द्वारा किया जाएगा।

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बरोरा क्षेत्र संख्या 1 के जी एम श्री पीयूष कुमार गोयल जी एवं प्रेरणा महिला समिति साथ ही हमारी संस्था “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” के सभी सदस्य गण मौजूद थे।

इस केंद्र का संचालन करने का मुख्य उद्देश्य परियोजना प्रभावित व्यक्ति को शिक्षा एवं रोजगार के प्रति जागरूक करना है।

आज के इस कार्यक्रम में 25 परियोजना प्रभावित व्यक्ति मौजूद हुए सभी को प्रमाण पत्र, टी-शर्ट दिया गया।

इस कार्यक्रम में शिक्षा समाधान ट्रस्ट को श्रीमान पीयूष कुमार गोयल ,बरोरा क्षेत्र संख्या 1 के GM द्वारा स्वास्थ्य जांच सामग्री जैसे ब्लड प्रेशर मेजरमेंट मशीन,ग्लूकोमीटर ब्लड शुगर मशीन इत्यादि दिया गया ताकि बीच-बीच में परियोजना प्रभावित लोगों का स्वास्थ्य जांच होते रहे।https://drive.google.com/drive/folders/1hk19A7fd6cxaSTjhlD0pEG_r6F6-k2kC?usp=share_link

Read More

Tabacco Controal

Today, on 17 February 2023, Friday, under the cooperation of “Shiksha Samadhan Trust” and “Smoking Prohibition Nodal Officer Dhanbad District” under Darida Panchayat. M. Drug free social building program was organized in Plaza.

There were many visitors from the society in this event. In the midst of it all people were made aware of tobacco diseases.

Today’s programme was present as the chief guest of Darida Panchayat Mrs. Parvati Devi ji. Thank you very much. Thank you very much to them

Read More

Cyclothon Program

Today, on Tuesday 14 February 2023, under National Level Cyclothon Program at the nearest Ayushman Health and Wellness Center Nichitpur Baghmara area

This program was organized by all the members of “Shiksha Samadhan Trust” as well as the health workers of the health department from Dhanbad district.

Ride a cycle and stay healthy.

Ride a bicycle and have fun.

This campaign was carried out by cycling in the village area of 7,8 kilometers.

Read More

Sister Mamta is very worried about stomach pain since 3 years.

Sister Mamta Kumari resident of Pochari Basti, Thana Barora, Baghmara area.

Sister Mamta is very worried about stomach pain since 3 years. They don’t even have a father nor a brother. Due to being from a poor family, the disease has not been tested properly till date.

This information was received by social worker and elder brother Ramjit Tudu ji. There will be a lot of support in his treatment by brother and our institution (Shiksha Samadhan Trust) will also be able to make it. We are ready to go.

Hence, you all are requested to contribute towards the treatment of this sister.

Read More

गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
जय हिंद ! जय भारत!

Read More

श्रीमती नम्रता सिंह जी को देश की राजधानी दिल्ली में एक सक्रिय समाजसेवी के रूप में सम्मानित किया गया।

काफी गर्व महसूस होता है जब अपने ही गांव समाज कि माता ,बहन आगे बढ़ती है ।

श्रीमती नम्रता सिंह जी को देश की राजधानी दिल्ली में एक सक्रिय समाजसेवी के रूप में सम्मानित किया गया।

“सफलता का मार्ग हमेशा कठिन होता है और जो हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं और उस पर जीत हासिल करने का साहस रखते हैं, केवल उन्हें ही इन उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है। मैं आपको बधाई देता हूं कि आप ऐसे व्यक्तित्व के धनी हैं। जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहें ।”

आप महिलाओं, लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।

बहुत-बहुत बधाई ,बहुत-बहुत शुभकामनाएं आपको।

” शिक्षा समाधान ट्रस्ट”

(अध्यक्ष)

दामोदर प्रसाद साव

Read More

26 जनवरी 2023 को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत पर लहराया जाएगा

बहन रूपा के द्वारा भारत माता का यह तस्वीर 26 जनवरी 2023 को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत पर लहराया जाएगा !

शिक्षा समाधान ट्रस्ट की ओर से भारत माता की बेटी और कतरास धनबाद की शान “बहन रूपा जी” को बहुत-बहुत शुभकामनाएं | अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत की चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई करेगी| किलिमंजारो पर्वत की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 5895 मीटर है। यह पूर्वी अफ्रीका में तंजानीय उत्तर–पूर्व में भूमध्य रेखा पर अवस्थित है। रूपा का लंच 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस में किलिमंजारो पर्वत पर तिरंगा फहराया है। इसके लिए 19 जनवरी को कोलकाता से मुंबई से होते हुए तंजानीय रवाना हाेगी। और 21 जनवरी को पर्वत पर चढ़ाई शुरू करेगी। साथ में 2 गाइड और 1 पावर रहेगा। 6 दिन चढ़ाई करते हुए। 26 जनवरी को पर्वत के ऊपरी चोटी पर पहुंचेगी। रूपा कहती है की 26 जनवरी को भारतीय समयनुसार सुबह 9 बजे चोटी पर तिरंगा फहराने की तैयारी। हालाकि सारा कुछ मौसम पर निर्भर करेगा। ये कतरास धनबाद की पहली और झारखंड की तीसरी महिला है। 29 साल की उम्र में रूपा किलिमंजारो पर्वत की चोटी में चढ़ने में सफल होंगे इसलिए “बहन रूपा जी” का उत्साह बढ़ाया और बहुत बहुत शुभकामनाए दी|

जिसमे मुख्य रूप से शिक्षा समाधान ट्रस्ट के संस्थापक दामोदर प्रसाद साव, एवं डॉ• श्री उमाशंकर सिंह जी के पुत्र चंदन सिंह और आकाश कु• प्रमाणिक जिला सचिव:–छात्र कांग्रेस धनबाद ,कतरास कॉलेज के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नीतीश सैनी , शिक्षा समाधान ट्रस्ट के सदस्य जिम्मी कुमारी, हर्ष चौहान उपस्थित थे।

Read More