Home >> Shop

शिक्षा समाधान ट्रस्ट ने बीमार मरीजों की बढ़ाई मदद की हाथ, किडनी व लीवर रोगियों को दिलाया इलाज !

हमारी संस्था शिक्षा समाधान ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा दो बीमार व्यक्तियों की मदद क्योर एंड केयर एंबुलेंस के माध्यम से किया गया। साथ ही इन दोनों मरीजों के परिवार के रूप में हॉस्पिटल में मौजूद रहकर किया गया।
1) महेश कुमार जो कि डुमरा निवासी हैं दोनों किडनी खराब होने की वजह से हर सप्ताह दो बार डायलिसिस करना पड़ रहा है जिसमें हमारी संस्था के सदस्य मौजूद रहकर एशियन जलन हॉस्पिटल धनबाद में डायलिसिस करवायें।


इनका किडनी ट्रांसप्लांट होने वाला है उम्मीद करता हूं आप लोग जरूर इनका मदद करेंगे।
2) मुनीलाल हेंब्रम जो कि दरिदा बस्ती बाघमारा क्षेत्र का निवासी है। किडनी और लीवर कि बीमारी से काफी परेशान है । इनको डॉ चक्रवर्ती हॉस्पिटल बैंक मोड धनबाद में भर्ती कराया गया ।

साथ ही खून की कमी के वजह से 1 यूनिट खून भी चढ़ाया गया।
संस्था के सदस्य अंजली कुमारी, शीतल कुमारी ,कुसुम कुमारी एवं फील्ड कोऑर्डिनेटर राम भजन चौहान जी का आज के इस नेक काम के लिए बहुत-बहुत आभार बहुत-बहुत धन्यवाद।


संस्था के सदस्य अंजली कुमारी, शीतल कुमारी ,कुसुम कुमारी एवं फील्ड कोऑर्डिनेटर राम भजन चौहान जी का आज के इस नेक काम के लिए बहुत-बहुत आभार बहुत-बहुत धन्यवाद।

Read More

लाचार बुजुर्ग की मदद कर BDO सुनील कुमार प्रजापति जी ने दिखाई मानवता, शिक्षा समाधान ट्रस्ट का सराहनीय योगदान !

बाघमारा प्रखंड कार्यालय के BDO सर श्री सुनील कुमार प्रजापति जी ने एक लाचार और बीमार बुजुर्ग के लिए वैशाखी,खाने-पीने की सामग्री ,कपड़े इत्यादि सामग्री देकर मानवता का परिचय दिए। इस कार्य में “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” के सभी सदस्यों ने अपना शारीरिक सहयोग एवं समय योगदान दिया। इसके लिए बहुत-बहुत आभार । बहुत-बहुत धन्यवाद।

Read More

छठ महापर्व पर अभिषेक कुमार का नेक कदम, जरूरतमंद को दिया जीवनदायी रक्तदान !

हापर्व छठ पूजा में सुबह-सुबह हमारे संस्था के छोटे भाई अभिषेक कुमार के द्वारा जरूरतमंद को एक यूनिट रक्तदान दिया गया।

Read More

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर।

महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा समाधान ट्रस्ट एवं लायंस क्लब के द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया और सम्मान कार्यक्रम भी किया गया।

Read More