
इस बच्ची का नाम चाहत प्रवीण है इनके पिता जी का नाम शरफुद्दीन अंसारी है यह बच्ची कालीपुर बस्ती पोस्ट-पचरी ,थाना -बरोरा,जिला धनबाद की रहने वाली है। बच्ची की उम्र 6 साल है। यह बच्ची 3 साल से लगातार पेट दर्द से काफी परेशान है बीमारी का नाम पेनक्रिएटाइटिस है । यह बीमारी मुझे भी है मैं इस बीमारी को काफी हद तक समझ सकता हूं । इसके दर्द को महसूस कर सकता हूं इस बच्ची की सहयोग के लिए गांव के कुछ लोग एवं वहां के मुखिया साथ मैं है। हम सभी का प्रयास है कि इस बच्ची का बेहतर तरीके से इलाज हो यह बच्ची भी अपने घर के आंगन में और भी बच्चों की तरह खेले और इनका सेहत जल्द से जल्द स्वस्थ हो। ईश्वर से यही कामना करता हूं।
इस बच्ची कि बेहतर इलाज के लिए (SGPGI )एसजीपीजीआई लखनऊ हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही है मुझसे जितने भी जुड़े लोग हैं सभी से अनुरोध है कि जो भी सक्षम लोग हैं कृपया इनके इलाज के लिए आगे आए एवं अपना हाथ बढ़ाएं धन्यवाद।






चाहत प्रवीण को लेकर हमलोग (एस जी पी जी आई) SGPGI लखनऊ हॉस्पिटल में है। आप सभी का आशीर्वाद बना रहे, ताकि चाहत जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए।



Tags: