SGPGI लखनऊ हॉस्पिटल पेट दर्द से परेशान 6 साल की बची का कराया इलाज।

No Comments

इस बच्ची का नाम चाहत प्रवीण है इनके पिता जी का नाम शरफुद्दीन अंसारी है यह बच्ची कालीपुर बस्ती पोस्ट-पचरी ,थाना -बरोरा,जिला धनबाद की रहने वाली है। बच्ची की उम्र 6 साल है। यह बच्ची 3 साल से लगातार पेट दर्द से काफी परेशान है बीमारी का नाम पेनक्रिएटाइटिस है । यह बीमारी मुझे भी है मैं इस बीमारी को काफी हद तक समझ सकता हूं । इसके दर्द को महसूस कर सकता हूं इस बच्ची की सहयोग के लिए गांव के कुछ लोग एवं वहां के मुखिया साथ मैं है। हम सभी का प्रयास है कि इस बच्ची का बेहतर तरीके से इलाज हो यह बच्ची भी अपने घर के आंगन में और भी बच्चों की तरह खेले और इनका सेहत जल्द से जल्द स्वस्थ हो। ईश्वर से यही कामना करता हूं। 

इस बच्ची कि बेहतर इलाज के लिए (SGPGI )एसजीपीजीआई लखनऊ हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही है मुझसे जितने भी जुड़े लोग हैं सभी से अनुरोध है कि जो भी सक्षम लोग हैं कृपया इनके इलाज के लिए आगे आए एवं अपना हाथ बढ़ाएं धन्यवाद।

किसी की खुशियों में शामिल होना बहुत जरूरी नहीं है लेकिन जहां तक हो सके दुख में जरूर शामिल होना चाहिए। एक मात्र सहारा बनने से भी किसी का दुख ,दर्द ,बीमारी शायद थोड़ा – थोड़ा ठीक हो जाता है। बीमार लोगों से मिलना ,उनसे प्यार से बात करना, किसी को बीमारी से संबंधित सही रास्ता दिखाना, ये सब चीजें बीमारी के लिए कभी-कभी दवा और इलाज का काम हो जाता है। यकीन मानिए इसका सही उदाहरण इस वीडियो में है। मैं दामोदर प्रसाद साव (दिनांक 7 मई 2022 ) को इस बच्ची को लेकर एसजीपीजीआई (SGPGI HOSPITAL) लखनऊ इस बच्ची के बेहतर इलाज के लिए उनके माता-पिता के साथ जा रहा हूं। आप सभी से दुआ और आशीर्वाद की उम्मीद करता हूं ताकि बच्ची जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए।
Watch Video – Click Here

चाहत प्रवीण को लेकर हमलोग (एस जी पी जी आई) SGPGI लखनऊ हॉस्पिटल में है। आप सभी का आशीर्वाद बना रहे, ताकि चाहत जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए।

Categories: Life Line Activities

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *