शिक्षा समाधान ट्रस्ट ने बीमार मरीजों की बढ़ाई मदद की हाथ, किडनी व लीवर रोगियों को दिलाया इलाज !

No Comments

हमारी संस्था शिक्षा समाधान ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा दो बीमार व्यक्तियों की मदद क्योर एंड केयर एंबुलेंस के माध्यम से किया गया। साथ ही इन दोनों मरीजों के परिवार के रूप में हॉस्पिटल में मौजूद रहकर किया गया।
1) महेश कुमार जो कि डुमरा निवासी हैं दोनों किडनी खराब होने की वजह से हर सप्ताह दो बार डायलिसिस करना पड़ रहा है जिसमें हमारी संस्था के सदस्य मौजूद रहकर एशियन जलन हॉस्पिटल धनबाद में डायलिसिस करवायें।


इनका किडनी ट्रांसप्लांट होने वाला है उम्मीद करता हूं आप लोग जरूर इनका मदद करेंगे।
2) मुनीलाल हेंब्रम जो कि दरिदा बस्ती बाघमारा क्षेत्र का निवासी है। किडनी और लीवर कि बीमारी से काफी परेशान है । इनको डॉ चक्रवर्ती हॉस्पिटल बैंक मोड धनबाद में भर्ती कराया गया ।

साथ ही खून की कमी के वजह से 1 यूनिट खून भी चढ़ाया गया।
संस्था के सदस्य अंजली कुमारी, शीतल कुमारी ,कुसुम कुमारी एवं फील्ड कोऑर्डिनेटर राम भजन चौहान जी का आज के इस नेक काम के लिए बहुत-बहुत आभार बहुत-बहुत धन्यवाद।


संस्था के सदस्य अंजली कुमारी, शीतल कुमारी ,कुसुम कुमारी एवं फील्ड कोऑर्डिनेटर राम भजन चौहान जी का आज के इस नेक काम के लिए बहुत-बहुत आभार बहुत-बहुत धन्यवाद।

Categories: Life Line Activities

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *