पीड़िता की मदद को आगे आया शिक्षा समाधान ट्रस्ट, इंसाफ दिलाने का संकल्प !

No Comments

हमारी संस्था “शिक्षा समाधान ट्रस्ट” में इस पीड़िता बहन के द्वारा इलाज हेतु फोन आया था। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी ने हमारे संस्था के संपर्क नंबर इनको दिया गया परंतु किसी कारणवश यह बहन हमलोग से मिल नहीं पाई।

दिनांक 18 मार्च 2023 को धनबाद रेलवे स्टेशन मे काफी हिम्मत करके पीड़िता बहन आई हमलोगों को फोन की हमलोग इनसे मिले इस पीड़िता बहन के जीवन की दुख भरी घटना को सुनें समझे एवं उनके लिए इलाज बाद में इंसाफ पहले दिलाने का फैसला किए।

बहुत जल्द उनके बारे में बताया जाएगा। सदस्य नगमा प्रवीण, सोनाली मैम और हिमांशु चौहान का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Categories: Life Line Activities

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *