
प्रोग्राम हेड देशबंधु जी एवं एंकर निधि कुमारी जी के द्वारा नई दिशाएं कार्यक्रम में यह प्रोग्राम करवाया गया एवं सम्मानित किया गया। चिट्टाही निवासी दामोदर प्रसाद साव ,विगत 6 वर्षों से समाज हित में अपने धनबाद जिला क्षेत्र एवं पूरे झारखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं साथ ही करुणा काल में काफी प्रशंसनीय कार्य किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था में किए जा रहे कार्यों की प्रेरणा ऐसी सोच एवं इस तरह के सामाजिक कार्य में किस तरह का समस्याओं का सामना करना पड़ता है इन सब चीजों के बारे में पूछा गया अंत में शिक्षा समाधान ट्रस्ट के संस्थापक दामोदर जी के द्वारा दर्शकों को संदेश यह दिया गया कि (अपने लिए जो करते हैं, वह साथ चला जाता है। देश और समाज के लिए जो करते हैं वह विरासत बन जाता है!) इसलिए हर इंसान को जीवन एक बार मिलता है अपने कार्यों के साथ-साथ समाज हित और एक दूसरे का मदद करना चाहिए।
संस्था के अध्यक्ष ने संस्था के सभी सदस्यों एवं डीडी दूरदर्शन रांची को बहुत-बहुत आभार बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags: